गढ़वा: एक करोड़ से अधिक की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ कंटेनर चालक गिरफ्तार

गढवा। मेराल थाना क्षेत्र के गोंदा में हाईवे किनारे अंशु होटल के पास से गुरूवार को पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेनर के साथ चालक को गिरफ्तार किया है। कंटेनर में भरा 1080 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब का मूल्य एक करोड़ रुपए से अधिक बताया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी चिरंजीव मंडल ने गुरूवार को बताया कि गढ़वा एसपी अमन कुमार को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश की तरफ से एक कंटेनर में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप तस्करी के लिए बिहार की तरफ जाने वाली है।

सूचना मिलते ही एसपी द्वारा डीएसपी चिरंजीव मंडल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें दंडाधिकारी मेराल सीओ यशवंत नायक, गढ़वा अंचल के पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार, मेराल थाना प्रभारी विष्णुकांत के संग पुलिस बल के साथ गोंदा में अंशु होटल के पास छिपाए हुए कंटेनर आरजे 07 जीडी-9573 के चालक गणपत राम 25 वर्ष पिता जाला राम जो राजस्थान के बाड़मेर जिला अंतर्गत गुडामलानी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पूछताछ करने पर उसने बताया की कंटेनर में चावल लोड है।

उसने चावल का कागजात भी दिखलाया। गुप्त सूचना के आधार पर उसको अपने कब्जे में लेकर कंटेनर को खोला गया तो पूरा कंटेनर शराब के पेटियों से भरा पाया गया। चेक करने पर कंटेनर में 1080 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पाया गया। पेटियों को चेक करने पर इंपीरियल ब्लू के 750 एमएल के 12 पीस का 440 पेटी, 375 एमएल के 24 पीस का 440 पेटी, 180 एमएल के 48 पीस का 200 पेटी कुल 25,440 पीस अंग्रेजी शराब कांच के बोतल में पाया गया।

आबकारी विभाग से पूछने पर पकड़े गए शराब का मूल्य एक करोड़ से ऊपर बताया गया। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि चालक के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। प्रारंभिक अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि चालक को एक नया एंड्रॉयड फोन लोकेशन ट्रैक के लिए दिया गया था, जिसे जंगी ऐप के माध्यम से लोकेशन भेजी जा रही थी।

उन्होंने कहा कि पुलिस अनुसंधान में अवैध शराब के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया जाएगा। छापेमारी दल में रवि कुमार, जलेन्द्र पासवान, हवलदार राजेश्वर खलखो, आरक्षी अंजनीकांत, जितेन्द्र कुमार, चौकीदार अनिल राम, विमलेश कुमार रवि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *