भारत ने बनाया अपना सोशल मीडिया प्लेटफार्म “जेक्टर”

प्रधानमंत्री मोदी के विज़न 2047 को समर्पित है जेक्टर

भारत की डिजिटल आज़ादी का नया अध्याय शुरू

नई दिल्ली | दुनियाभर में मौजूद सोशल मीडिया प्लेटफार्म को चुनौती देते हुए भारत के सॉफ्टवेयर धुरंधरों ने
इतिहास रच दिया है। अमेरिकी बेड़ियों में जकड़े भारतीयों का चेहरा भारत भूला नहीं है, दुनियाभर में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अमेरिकी दबदबे को चुनौती देते हुए भारत के सूचना प्रौद्योगिकी के रणबाकुरों ने देश का अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जेक्टर तैयार किया है। सोमवार को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के स्पीकर हॉल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोफ्टा इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के इस सुपर ऐप ज़ेक्टर को देश और दुनिया के सामने लाकर परिचय कराया।

जेक्टर भारत में बना अपनी तरह का विशेष सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न 2047 को समर्पित है। यह जानकारी सोफ्टा के सीईओ सुनील कुमार सिंह ने दी।

जेक्टर को भारत की डिजिटल आज़ादी के नए अध्याय का आगाज माना जा रहा है। सोफ्टा के स्पोकपर्सन डॉ. सोमनाथ आर्य ने ज़ेक्टर की विशेषताओं से अवगत कराते हुए बताया कि आज दुनिया में डेटा सुरक्षा एक गंभीर खतरे के रूप में उभर रहा है। अपने नागरिकों के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए अमेरिका, रूस, चीन के साथ ही यूरोप के विकसित देश जहाँ एक तरफ अपने अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार कर चुके हैं, वहीं विकासशील देश, जिनमें भारत भी शामिल है, अभी भी डेटा सुरक्षा को लेकर इन देशों पर निर्भर है। ऐसे में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल आत्मनिर्भर भारत और यहाँ के नागरिकों की डेटा सुरक्षा के सपनों को साकार करने के लिए सोफ्टा की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐप जेक्टर विकसित किया गया है।

मीडिया को संबोधित करते हुए सीईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 12 वर्षों की विशेषज्ञों की शोध से जेक्टर नामक यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तैयार किया हुआ है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लोकार्पण जल्द ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से होगा, इस संबंध में माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

जब पूरी दुनिया डेटा पर टिकी है, जहाँ हर क्लिक दर्ज होता है, हर सोच पर नज़र रखी जाती है ऐसे में भारत में बना यह जेक्टर डिजिटल सभ्यता का नया दौर है, जहाँ भरोसा ही तकनीक की नींव है।

जेक्टर सिर्फ़ एक ऐप नहीं, बल्कि एक संकल्प है, एक वादा आने वाली पीढ़ी से कि भारत का डेटा, पहचान और आत्मा अब किसी विदेशी सर्वर की गिरफ़्त में नहीं होगी।यह “निर्भरता से आत्मसम्मान” और “उपयोगकर्ता से निर्माता” बनने की ऐतिहासिक यात्रा है।हर मज़बूत राष्ट्र अपनी भाषा, संस्कृति और डेटा की रक्षा करता है। जेक्टर उसी सोच का परिणाम है। यह एक ऐसा भारतीय डिजिटल मंच जो उतना ही विविध है जितनी भारत की भाषाएँ, और उतना ही सुरक्षित जितना भारत का लोकतंत्र।
जेक्टर केवल मेड इन इंडिया नहीं, बल्कि मोड ऑफ इंडिया है। इसका हर कोड, सर्वर और एल्गोरिदम भारतीय माटी में जन्मा और भारत में ही संचालित है। इसमें न कोई विदेशी निवेश है, न किसी बाहरी नियंत्रण की जगह।इसकी मूल भावना स्पष्ट है। भारत का डाटा भारत में ही रहेगा। जेक्टर को जेन जी और जेन अल्फा के लिए डिज़ाइन किया गया है। वो पीढ़ी जो स्मार्टफ़ोन के साथ बड़ी हुई, पर अब डाटा थ्रेट और ऑनलाइन बुलिंग की सबसे बड़ी कीमत चुका रही है। जेक्टर उन्हें देता है स्वतंत्रता के साथ सुरक्षा, और अभिव्यक्ति के साथ गरिमा। अब तकनीक उनकी मालिक नहीं, साथी बनेगी।

चीन का वीचैट सरकारी नियंत्रण में है और रूस का वीके राज्य की निगरानी में, वहीं भारत में बना जेक्टर भारतीय मूल्यों से संचालित आत्मनियंत्रित मंच है। यहाँ सुरक्षा और स्वतंत्रता विरोधी नहीं, सहयोगी हैं। जेक्टर की विशेषता है कि यह महिलाओं की निजता की अभेद्य ढाल है। आपकी मर्जी के बिना कोई भी फोटो या वीडियो न डाउनलोड किया जा सकता है, न कॉपी, न शेयर। इसकी वीडियो डिटेक्शन लेयर किसी भी आपत्तिजनक या गैर-सहमति वाले कंटेंट को फैलने से पहले ही रोक देती है। इस प्लेटफॉर्म पर महिलाएँ सिर्फ़ सुरक्षित नहीं, स्वाधीन भी हैं। जेक्टर का एआई उपयोगकर्ताओं की निगरानी नहीं करता, बल्कि उन्हें असुरक्षा से बचाता है। यह फेक न्यूज, नग्नता और हेट स्पीच जैसे कंटेंट को स्वचालित रूप से फ़िल्टर करता है, जिससे प्लेटफ़ॉर्म पर इनकी संख्या नगण्य रहती है।
जेक्टर उपयोगकर्ता को संवेदनशील रूप से याद दिलाता है – “अब थोड़ा विराम लें?” यह आर्टिफिशियल नहीं, ह्यूमन इंटेलिजेंस है।
जेक्टर भारत के छोटे व्यापारों और स्थानीय ब्रांडों को सीधे उनके अपने शहर के लोगों से जोड़ता है। जेक्टर का जन्म भले ही भारत में हुआ है पर इसकी सोच वैश्विक है। ” ग्लोबल इन रीच, इंडियन इन सोल”।
आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के अवसर पर सोफ्ट के सीईओ सुनील कुमार सिंह, सीएफओ अंशु प्रिया, सीटीओ जुगल किशोर जगरात, स्पोकपर्सन डॉ. सोमनाथ आर्य और मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार निगम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *