शहर के सभी तालाब घाट पर श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा

धनबाद। धनबाद के सभी छठ घाटों पर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बड़ी ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। छठ केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह सामूहिक एकता, पर्यावरण संरक्षण और अनुशासन का प्रतीक बन गया है। 

जिले के तमाम छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। छठ व्रतियों ने पारंपरिक वेशभूषा में सजे हुए सूप-दौरा में फल, फूल, नारियल और ठेकुआ आदि अर्पित कर भगवान सूर्य को बड़े ही श्रद्धा भाव से अर्घ्य दिया। वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कड़ी व्यवस्था की गई थी। 

जोड़ा तालाब पत्तरा कुल्ही छठ घाट पर श्री श्री छठ पूजा समिति के द्वारा श्रद्धांलुओं के लिए विशेष व्यवस्था किया गया था साथ ही धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने भी अपने दल बल के साथ नजर बनाये हुए थे, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। छठ घाट पर आये श्रद्धांलुओं ने भी समिति के द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना की । साथ ही अपने परिवार की तरफ से सभी को छठ पूजा की हार्दिक बधाई देता हूँ।

विकास नगर छठ तालाब कमिटी टीम और स्थानीय पुलिस बल को घाट पर तैनात किया गया था। घाटों पर साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था की विशेष व्यवस्था की गई थी। पूरे माहौल में भक्ति, लोकगीत और छठी मइया के जयघोष गूंजते रहे। इसके साथ ही शहर के पम्पू तालाब, मनई टांड़, जोड़ा तालाब पत्तरा कुल्ही, भूली, कतरास, बाघमारा, निरसा, झारिया और टुंडी के सभी छठ घाट भक्ति और आस्था से सराबोर दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *