रिपोर्ट :- सुमन कुमार दत्ता/बिहान भारत डिजिटल
पाकुड़:-पाकुड़ जिले के K.K.M. B.Ed College में सत्र 2025-27 का नामांकन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रोक दिए जाने से छात्रों और अभिभावकों में गहरी निराशा का माहौल था। लेकिन दिनांक 18/09/25 को सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने आधिकारिक पत्र संख्या (SKMU/OSD/237/25) जारी कर नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व कॉलेज प्रशासन एवं कांग्रेस छात्र संगठन के पूर्व जिला सचिव जैकी सादिक ने इस गंभीर समस्या को प्रदेश महासचिव श्री तनवीर आलम जी के संज्ञान में रखा। तत्पश्चात पाकुड़ विधानसभा की माननीय विधायक निशात आलम एवं प्रदेश महासचिव तनवीर आलम जी ने संयुक्त रूप से पहल करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से बातचीत की और छात्रों के हित में ठोस कदम उठाए।
उनके अथक प्रयासों और संवेदनशील पहल का ही परिणाम है कि विश्वविद्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया।
इस महत्वपूर्ण निर्णय से न केवल छात्रों का भविष्य सुरक्षित हुआ है, बल्कि अभिभावकों की भी चिंता दूर हुई है। छात्रों और स्थानीय लोगों ने तनवीर आलम जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सक्रिय भूमिका से शिक्षा की राह में आई बड़ी बाधा दूर हुई है

