दिनांक 16 सितंबर को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के पर्यावरण विज्ञान विभाग के द्वारा विश्व ओजोन दिवस के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभाग के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने उपरोक्त विषय पर स्लाइड प्रस्तुतीकरण और पोस्टर के माध्यम से आकर्षक अभिव्यक्ति की। कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराते हुए सहायक प्राध्यापिका डॉ अमृता लाल ने वैश्विक स्तर पर ओजोन परत के संरक्षण के प्रयासों एवं मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के सफलता की विस्तृत विवेचना की। कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू डॉ सर्वोत्तम कुमार ने ओजोन परत पर विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ सजलेंदू घोष ने अपने संबोधन में ओजोन परत को पृथ्वी का सुरक्षा कवच बताया मौके पर जंतु विज्ञान के प्राध्यापक डॉ अजय कुमार चौधरी ने ओजोन परत के संरक्षण के लिए विश्व स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई। मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ सर्वोत्तम कुमार, डॉ एस घोष, डॉ अजय कुमार चौधरी, डॉ केएम खान, डॉ अमृता लाल, डॉ देबू मुखर्जी, डॉ अनुशील आनंद, डॉ पूजा मंडल सहित विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। यह जानकारी पीआरओ डॉ राजेश कुमार सिंह ने दी

