रिपोर्ट :- सुमन कुमार दत्ता/बिहान भारत डिजिटल
पाकुड़-उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका के साथ समीक्षात्मक बैठक की।बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र प्रतिदिन खुलने चाहिए और बच्चों की उपस्थिति बढ़ानी है।आंगनबाड़ी केन्द्र के क्रियाकलाप का फोटो ग्रुप में प्रतिदिन डालना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दैनंदिनी पंजी खोलकर रखनी है जिसमें प्रतिदिन की गतिविधियों की एंट्री करना है। एफआरएस तथा शत प्रतिशत ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया गया। प्रतिएक आंगनबाड़ी केन्द्र के द्वारा पोषण माह में एक्टिविटी पोषण संबंधों कार्यक्रम करना है एवं जन आन्दोलन डैश बोर्ड पर एंट्री करनी है। आज सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में उर्जा दिवस मनाना है जिसमें वजन लेना, सैम/मैम की सूची बनाना, हाथ धुलवाना, योगा करवाना, दिव्यांग की सूची
का कार्य किया जाना है। 13 सितम्बर को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के माता-पिता के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया। जिसका फोटो ग्रुप में डालना है। 15 सितम्बर को कृमि दिवस मनाया जाएगा, इसके लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक माह के 22 तारीख को तिथि भोजन आंगनबाड़ी केंद्रों में बनेगा, जिसमें बच्चों का जन्मदिन मनाना और अच्छा खाना खिलाना है। साथ ही बच्चों को गुड टच/ बेड टच की जानकारी देनी है। उपरोक्त सभी कार्यों में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाली सेविका को सम्मानित किया जायेगा

