उपायुक्त ने किया भू-अर्जन से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक

रिपोर्ट- सुमन कुमार दत्ता/बिहान भारत डिजिटल

पाकुड़ -उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रही परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई तथा समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूर्ण करने पर बल दिया गया। बैठक में NH देवघर के कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि तीन मौजा (गोकुलपुर, सोनाजोरी, सोलागड़िया) का 3A प्रस्ताव एक सप्ताह तथा मौजा देवपुर और शहरकोल का 3A प्रस्ताव भी एक सप्ताह में देने का आश्वासन दिया गया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि लगभग 37 लाख का भुगतान अभिश्रव 20 सितंबर तक NH देवघर को भेज दिया जाएगा। मौजा सोनाधुनी का 3G अवार्ड एक सप्ताह में बना लिया जाएगा।
मकान/संरचना का मूल्यांकन को लेकर बताया गया कि अब तक तीन मौजा के 70 मकान/संरचना का मूल्यांकन प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है, जिसे एक सप्ताह में 3G अवार्ड बनाकर नोटिस निर्गत कर दिया जाएगा। साथ ही भुगतान अभिश्रव में लगभग 6.5 करोड़ रुपये का भुगतान अभिश्रव अंचल कार्यालय से प्राप्त किया जाना है। उपायुक्त ने RCD पथ निर्माण योजना को प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया गया। जिला भू-अर्जन कार्यालय के एमानुएल को सोमवार से भू-अर्जन शिविर लगाने का आदेश दिया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं की टाइमलाइन निर्धारित कर भुगतान प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए, ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भू-अर्जन से जुड़ी बाधाओं को समय रहते दूर करते हुए कार्य में गति लाई जाए । बैठक में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, अंचलाधिकारी हिरणपुर मनोज कुमार, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता,अंचल निरीक्षक व अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *