झारखंड और गोवा के कलाकारों के समागम से रंगेगा 8 सितंबर का सांस्कृतिक मंच: “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम की प्रेस मीट सम्पन्न

झारखंड में 8 सितंबर 2025 को सांस्कृतिक समागम “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम के अंतरर्गत झारखंड और गोवा राज्यों के कलाकार सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं विविधताओं के संगम का प्रसार करेंगे। यह कार्यक्रम Eastern Zonal Cultural Centre, Ministry of Culture, Government of India के सहयोग से झारखंड सरकार के Department of Tourism, Arts, Culture, Sports & Youth Affairs के तत्वावधान में राज्य संग्रहालय, खेलगांव, होटवार में शाम 5 बजे से शुरू होगा।
प्रेस मीट के दौरान कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का उद्देश्य राष्ट्र के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं को प्रोत्साहित करना है जिससे सामाजिक एकता और हाथों-हाथ सांस्कृतिक समझ बढ़े। इस आयोजन में झारखंड और गोवा के कलाकार विभिन्न रंगों, नृत्यों, गीतों और लोक संगीत के माध्यम से अपनी समृद्ध संस्कृति को प्रस्तुत करेंगे।
यह सांस्कृतिक कार्यक्रम युवाओं और आम जनता में आपसी भाईचारे और राष्ट्रीय समरसता का संदेश प्रोत्साहित करता है। इसमें युवा कलाकारों के बीच मित्रता और आपसी सम्मान को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, यह कदम भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता की झलक दिखाता है। Eastern Zonal Cultural Centre के इस पहल के माध्यम से दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक सहयोग व पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।
8 सितंबर के इस आयोजन में राज्य के कई गणमान्य व्यक्ति, कला प्रेमी और सांस्कृतिक समन्वयक भी उपस्थित रहेंगे। आयोजक सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह कार्यक्रम झारखंड के सांस्कृतिक इतिहास को उजागर करने के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बने।