बरहरवा (साहिबगंज) : साहिबगंज जिला के बरहरवा प्रखंड में टाटा मोटर्स कंपनी का एक नया वाहन शोरूम आज विधिवत रूप से उद्घाटन के साथ शुरू हो गया। शोरूम के उद्घाटन अवसर पर निगम भगत ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर अभिषेक चौधरी, दीपक और टाटा फाइनेंस से आकाश देव विशेष रूप से उपस्थित रहे।शोरूम खुलते ही टाटा कंपनी की नई मालवाहन गाड़ी टाटा एसी प्रो को भी लॉन्च किया गया। यह वाहन ₹3.99 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत में उपलब्ध होगी और 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। कंपनी की ओर से कम डाउन पेमेंट की सुविधा के साथ इसे आम आदमी के लिए सुलभ बनाया गया है।टाटा एसी प्रो की खासियतें हैं कम लागत में अधिक कमाई बेहतर माइलेज टाटा की विश्वसनीय सेफ्टी शोरूम पर ग्राहकों की उपस्थिति और उत्साह देखते ही बन रहा था। टाटा मोटर्स के प्रतिनिधियों ने बताया कि आने वाले समय में यहां अन्य व्यावसायिक और यात्री वाहनों की रेंज भी उपलब्ध कराई जाएगी।शोरूम का पता:बरहरवा स्टेशन – उधवा रोड, पेट्रोल पंप के सामने संपर्क करें: अभिषेक चौधरी: 82520 37132 दीपक: 62994 23571
