नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए विश्वविद्यालय और विद्यार्थियों की सहभागिता आवश्यक: कुलपति

रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा ने अपने कुलपति कक्ष में नवनियुक्त प्रभारी कुलसचिव डॉ धनंजय द्विवेदी और परीक्षा नियंत्रक डॉ शुचि संतोष बरवार के साथ औपचारिक संवाद के दौरान उनके कार्यभार और विभागीय जानकारी से अवगत हुए। इसी क्रम में उन्होंने अपने कार्यप्रणाली के तहत दूसरे चरण में मानविकी के हिंदी, उर्दू के अतिरिक्त वोकेशनल विभाग एमबीए आदि के विभागाध्यक्षों के साथ संवाद कर उनके विभागों के संबंध में पूर्ण जानकारी मसलन, विद्यार्थियों की संख्या, उपस्थिति का प्रतिशत, विभागों की आधारभूत संरचना में कमी, पुस्तकालय और अकादमिक शोध आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक से आगामी 26 जुलाई से प्रारंभ होनेवाली स्नातक परीक्षाओं के सुगम संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किया। इस संदर्भ में उन्होंने कहा यह हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि परीक्षा सत्र नियमित होने के साथ विद्यार्थियों के हित में विशेष परीक्षाओं को भी ध्यान में रखा जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन शुरू होना है, उन्होंने पुनः इस बात को सुनिश्चित करने पर बल दिया कि विश्वविद्यालय की नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता के साथ विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति भी आवश्यक है,यह तथ्य नामांकन के समय ही विद्यार्थियों को स्पष्ट कर दिया जाए। उन्होंने इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों से भी यह अपील कि है कि वह अपने नामांकन प्रक्रिया के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी सीधे स्वयं विभाग में जाकर आधिकारिक सूची के द्वारा प्राप्त करें या विभाग से जानकारी लेना सुनिश्चित करें। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, विभागाध्यक्ष और निदेशक मौजूद थे। यह जानकारी पीआरओ डॉ राजेश कुमार सिंह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *