सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई:डीसी

रामगढ़। आगामी मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर गुरुवार को रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज एवं एसपी अजय कुमार की उपस्थिति में जिला समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज एवं एसपी अजय कुमार ने सभी को शांतिपूर्ण तरीके से पर्व के आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने अपील की।

मौके पर डीसी ने सभी लाइसेंस धारी अखाड़ों को निर्धारित रूट से ही जुलूस आयोजित करने एवं किसी भी परिस्थिति में रूट ना बदलने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि पर्व के दौरान अगर किसी भी प्रकार की कोई अफवाह सामने आती है, तो इसकी जानकारी त्वरित रूप से नजदीकी थाना अथवा जिला प्रशासन को दे, ताकि ससमय उसपर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने पर्व के दौरान किसी भी तरह से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने संबंधित कोई भी गतिविधि ना होने देना तथा किसी भी प्रकार की अखबार सामने आने पर तुरंत इसकी जानकारी जिला कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी प्रशासन को देने की अपील की। डीसी एवं एसपी ने शांति समिति के सभी सदस्यों को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक के दौरान जो भी जानकारी उन्हें दी जा रही हैं, उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में सभी अखाड़ों व अन्य लोगों तक पहुंचाने की अपील की। साथ ही डीसी ने जुलूस के दौरान समय व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान डीसी एवं एसपी के द्वारा सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में अलर्ट मोड पर रहने, संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्ती करने एवं हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखते हुए किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर त्वरित कार्रवाई करने व किसी भी प्रकार से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

शरारती तत्वों को चिन्हित कर, कर सूचित:एसपी

बैठक के दौरान एसपी अजय कुमार ने सभी अखाड़ा धारियों को अपने-अपने क्षेत्र के वैसे शरारती तत्व जो पर्व के दौरान सौहार्द पूर्ण वातावरण को बाधित करने का प्रयास करते हैं, उन्हें चिन्हित कर सूचित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान डीसी ने पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधाओं आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया। वही, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल एवं अग्निशमन अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने एवं आवश्यकता अनुसार त्वरित कार्य करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों, शांति समिति के सदस्यों, अखाड़ों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *