जन्मजात कटे ओठ और तालु वाले मरीजों के लिए निशुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ

खूँटी । अल्मा मेटर और इंगा हेल्थ फाउंडेशन के सैजन्या से स्माइल ओप्रशन के तत्वाधान में जन्मजात कटे ओठ और तालु की समस्या से जूझ रहे शिशुओं और सभी उम्र के व्यक्तियों के लिए मंगलवार को एक विशेष निशुल्क ऑपरेशन शिविर अल्मा मेटर, दूसरा तल्ला, गोपाद कॉम्प्लेक्स, ऊपर चौक खूँटी में लगाया गया ।

इस परामर्श शिविर में विशेषज्ञ स्माइल ऑपरेशन से शुभम विश्वास आये जो इन समस्याओं से पीड़ित मरीजों का जांच किये, आज जन्मजात कटे ओठ और तालु की समस्या से जूझ रहे 9 शिशुओं का जांच हूआ l जिसमे से एक शिशु उम्र 8 महीना और वजन भी कम है उसको 3 महीने का दूध और दवा भी दिया जा रहा है l इस शिशु का ओठ का ऑपरेशन 3 महाने के बाद होगा l बाकि शिशुओं को 10 मई, 2025 को क्षितिज हॉस्पिटल हजारीबाग मे निशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा। मरीज के साथ साथ उनके दो परिजनों का आने जाने, रहने और खाने का खर्च भी निशुल्क रहेगा। यह पहल उन जरूरतमंद परिवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो आर्थिक तंगी के कारण इस प्रकार के उपचार से वंचित रह जाते हैं।  

 मुख्य विशेषताएँ:

1. निशुल्क ऑपरेशन और उपचार: जन्मजात कटे ओठ और तालु की समस्या के लिए।  

2. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम :- उच्च स्तर की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगी।  

3. सभी आयु वर्ग के लिए: शिशुओं से लेकर वयस्कों तक।  

 निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें:  – संपर्क नंबर: 9835967242 समय: सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक।  

यह शिविर समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए एक सेवा भावना के साथ आयोजित किया गया है जरूरतमंद लोग संपर्क कर सकते है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *