खूँटी । थाना क्षेत्र के रेमता डैम में सोमवार को तीन दोस्तों के साथ घूमने आए तीन युवकों में से एक युवक की गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तीन दोस्त रेमता डेम आये हुए थे और डैम में नहाने के लिए घुस गए। वही गहरे पानी में चले जाने से 19 वर्षीय सचिन डांग की मौत हो गई। मृतक के परिजन रिश्तेदार राजेन्द्र तिड़ू ने बताया कि मृतक के पिताजी जॉन डांग किसी व्यक्ति का वाहन चलाते हैं। जिससे उनका घर परिवार का पालन पोषण होता है। वहीं 19 वर्षीय सचिन डांग डोरंडा में हार्डवेयर दुकान में काम करता था। वह माँ पिताजी के साथ डिबडीह में किराये के मकान में रहता था। वहीं सचिन ने राजा एवं गुलशन नाम के दो दोस्तों के साथ घूमने गया था। राजेन्द्र तिड़ू ने बताया कि यह लोग मूलतः सिमडेगा जिले के जलडेगा प्रखंड अंतर्गत लुम्बुई गांव के रहने वाले हैं। लेकिन गरीबी के कारण गांव घर छोड़कर राँची में रहकर किसी तरह काम करके जीविकोपार्जन करते थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस शव को थाना ले आयी है , जिसके पार्थिव शरीर का अन्त्यपरिक्षण कराया जाएगा और परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं इस घटना से पूरा परिवार मर्माहत है।
