चितरपुर प्रखंड में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक के साथ विभिन्न क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च।

प्रकाश पटवारी
रामगढ़: रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर प्रखंड में दो गुटों के बीच झड़प की संभावना के मद्देनजर मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार के साथ चितरपुर प्रखंड अंतर्गत मेन रोड चितरपुर, बाजार टांड, रेलवे ओवरब्रिज चितरपुर, नया मोड़, रजरप्पा मोड़, काली मंदिर चौक सहित अन्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उपायुक्त ने दुकानदारों व जिले वासियों से किसी भी प्रकार की अफवाह से सावधान रहने की अपील की। मौके पर उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने एवं किसी भी अप्रिय घटना पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान अनुराग कुमार तिवारी अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़, रविन्द्र कुमार गुप्ता प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, जिला स्तरीय अधिकारियों, पुलिस बल के जवानों सहित अन्य उपस्थित थे।