गरीब घंटों कतार में खड़े रहें, यह बर्दाश्त नहीं करूंगा : मंत्री इरफान अंसारी

रांची : खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक आज नामकुम स्थित IPH सभागार में माननीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में विभागीय सचिव सहित पूरे झारखंड के सभी जिलों से आए जिला आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विभाग से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई और जनहित से जुड़े निर्णय लिए गए।

बैठक में मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बजट सत्र के दौरान वे अपने-अपने जिलों में तैनात रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह विभाग आम जनता और विशेष रूप से गरीबों से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है, इसलिए सभी पदाधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली में दक्षता और तत्परता दिखानी होगी। उन्होंने कहा, “मुझे सभी पदाधिकारियों से उच्च स्तरीय प्रदर्शन चाहिए। सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण मामले सामने आएंगे, जिसके लिए सभी को पूरी तरह तैयार रहना होगा।”

बैठक में मंत्री डॉ. अंसारी ने धान अधिप्राप्ति पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब इस वर्ष पर्याप्त खेती हुई है, तो किसानों से समुचित मात्रा में धान की खरीदारी भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और उनके उत्पादों की उचित कीमत मिले।

मंत्री जी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) दुकानों में संचालित PoS मशीनों की तकनीकी अपग्रेडेशन को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुरानी 2G तकनीक को अविलंब हटाकर 4G तकनीक लागू की जाए, जिससे लाभुकों को राशन लेने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा, “गरीब जनता को राशन लेने के लिए घंटों कतार में खड़े रहना पड़े, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतः पुरानी व्यवस्था को तत्काल बदला जाए और आधुनिक तकनीक का उपयोग सुनिश्चित किया जाए।”

मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार जनहित के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को साड़ी और धोती देने की योजना सफलतापूर्वक लागू की जा रही है और इसका लाभ हर जरूरतमंद तक पहुँचाया जा रहा है।

मंत्री जी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की सेवा और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा, “जिस उम्मीद और भरोसे के साथ जनता ने हमें चुना है, हमें उसे पूरा करके दिखाना है। सरकार का हर फैसला आमजन के हित में लिया जा रहा है, इसलिए सभी को मिलजुल कर ईमानदारी से कार्य करना होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *