राहे सीओ ने सिल्ली थाना क्षेत्र से अवैध बालू उत्खनन कर ले जा रहे 3 ट्रेक्टर को किया जप्त 

सिल्ली – राहे अंचलाधिकारी ने शुक्रवार को सिल्ली थाना क्षेत्र के राढू नदी का पोगड़ा बालू घाट से अवैध बालू उत्खनन कर ले जा रहे 3 ट्रैक्टर को जप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सिल्ली पुलिस को सौपा । बताया जाता है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान सीओ ने देखा कि राढू नदी का पोगड़ा घाट से अवैध बालू उत्खनन ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर के ड्राइवर से पूछताछ करने की कोशिश किया तो ड्राइवर ने ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। बताया जाता है की सीओ ने आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को भी सूचित कर दिया है। मालूम हो कि इसके पूर्व भी राहे सीओ ने छापामारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई के लिए थाने के सिल्ली थाना के हवाले किया था। जप्त किए गए तीनों ट्रेक्टर के मालिक जोन्हा निवासी बताया जाता है। ज्ञात हो कि सिल्ली थाना क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार बड़े पैमाने पर बेखौफ जारी है सूत्रों का माने तो रोजाना सिल्ली थाना क्षेत्र के  झाबरी, श्यामनगर, हजाम, जयनगर आदि बालू घाट से एक आध नही बल्कि 60-70 हाइवा, ट्रबो और ट्रेक्टरों अवैध बालू की ढूलाई शाम होने के बाद से लेकर अहले सुबह तक किया जाता है। बताया यह भी जाता है की इस दौरान जिन्हें अवैध कारोबार रोकने की जिम्मेदारी है वो लोग और बालू माफिया काले शीशा वाले गाड़ी में रहते है और रास्ते में रातभर पेट्रोलिंग करते है। 

One thought on “राहे सीओ ने सिल्ली थाना क्षेत्र से अवैध बालू उत्खनन कर ले जा रहे 3 ट्रेक्टर को किया जप्त 

  1. यह खबर सिल्ली क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन की गंभीर समस्या को उजागर करती है। राहे अंचलाधिकारी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर जप्त किए हैं। यह चिंताजनक है कि अवैध बालू का कारोबार बड़े पैमाने पर जारी है और अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद यह गतिविधि नहीं रुक रही। क्या स्थानीय प्रशासन इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए और क्या कदम उठा सकता है? WordAiApi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *