
खूँटी । अनिगड़ा इंडियन ऑयल रिफायनरी सेंटर के निकट खूँटी टर्मिनल के चालक उपचालक यूनियन का मंगलवार को बैठक किया गया। इस बैठक में झारखंड पेट्रोलियम ट्रांसपोर्ट श्रमिक यूनियन के महासचिव एस के राय उपस्थित रहे। बैठक के दौरान खूँटी में एक अस्थाई समिति का गठन किया गया । जिसमें नरेश तिर्की और मनोज कुमार महतो को कामरेड की उपाधि देते हुए नरेश तिर्की को सचिव और मनोज कुमार महतो को सहसचिव बनाया गया है। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि खूँटी टर्मिनल के चालक उपचालक यूनियन को मजबूत बनाया जाएगा। जोकि ये सभी श्रमिक के अन्तर्गत आते हैं। इन श्रमिकों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। कानून सभी के लिए है। वहीं श्रमिक कानून के तहत कार्य होना चाहिए। क्योंकि श्रमिक ही किसी भी व्यवस्था का उत्थान में श्रमिकों का योगदान अहम होता है। इस बैठक में काफी संख्या में टैंकर चालक व उपचालक उपस्थित थे।