खूँटी । जिले में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है। वहीं खूँटी जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। और इस बार मैट्रिक परीक्षा लिखने वाली 360 विद्यार्थी हैं। लेकिन पहले ही दिन दो परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। और कल 358 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
जबकि इंटर के कला वाणिज्य और विज्ञान तीनों संकायों में कल 626 परीक्षार्थी अपेक्षित थे लेकिन कला संकाय से दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि कला संकाय में 589 में 587 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। वहीं विज्ञान संकाय में 19 और वाणिज्य में 18 यानी दोनों संकायों में शत प्रतिशत उपस्थिति रही। परीक्षा के पहले दिन पूरी तरह कराचार मुक्त परीक्षा हुआ।
