रामगढ़: रामगढ़ के बरकाकाना ओपी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात दो घरों में चोरों ने बड़े आराम से चोरी कि घटना को अंजाम दिया है। दोनों घर के मालिक बाहर गए हुए हैं।आसपास के लोगों ने जब ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। घर के केयर टेकर को हिरासत में लेकर पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है।
घर के मालिक अमित कुमार सिन्हा जमशेदपुर में प्लाईवुड कंपनी में काम करते हैं। अमित कुमार सिन्हा अपने पूरे परिवार के साथ बहन के यहां घूमने के लिए गए हुए हैं। वहीं, रवि शंकर सिन्हा रेलवे से सेवानिवृत हैं। वह भी पूरे परिवार के साथ अयोध्या गए हुए हैं। दोनों घर के मालिक ने अपने-अपने घरों में केयर टेकर रखा था। उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। दोनों घर में कितनी की चोरी हुई है, यह घर के मालिक के आने बाद ही पता चल पाएगा। इसमें रवि शंकर सिन्हा का भांजा चोरी की जानकारी पर घटना स्थल पर बताया कि ज्वेलरी नगदी सहित बड़ी चोरी हुई है। वहीं लोगों में आक्रोश है कि क्षेत्र में पुलिस गस्त नहीं होने के कारण चोर उचक्के लाभ उठाते रहते हैं।