रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कांफ्रेंस हॉल में 12 से 14 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय युवा महोत्सव, स्पंदन के आयोजन संबंधी एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसके अंतर्गत युवा महोत्सव के लिए गठित सभी कमिटियों के सदस्यों के साथ विमर्श और संवाद किया गया। इस बैठक में आयोजन से संबंधित तैयारियों और उनकी रूपरेखा पर विचार किया गया ।तीन दिवसीय इस आयोजन में संगीत, नृत्य, लिटरेरी इवेंट्स , थियेटर, फाइन आर्ट्स आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस आयोजन के लिए कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य, कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने सभी कमेटियों के सदस्यों से अपने दायित्वों के निर्वहन करने की अपील की ताकि यह युवा महोत्सव सफलतापूर्वक अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सके। कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष युवा महोत्सव का आयोजन करते आया है जिसका मूल उद्देश्य है कि विश्वविद्यालय के वर्ष भर की अकादमिक गतिविधियों के उपरांत युवा महोत्सव के माध्यम से यहां के विद्यार्थियों के सांस्कृतिक विद्याओं को भी उजागर किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की श्रेष्ठता न सिर्फ उसके अकादमिक और आधारभूत संरचना से निर्धारित किया जा सकता है, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने कहा कि इस युवा महोत्सव से चयनित प्रतिभागी आगे आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा दर्शाएंगे। आज की इस बैठक में युवा महोत्सव के लिए गठित सभी कमेटियों के सदस्यों की उपस्थिति रही। इस युवा महोत्सव स्पंदन के लिए डॉ गीतांजलि सिंह, डॉ विनय भरत और डॉ शालिनी लाल समन्वयक होंगे। यह जानकारी पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने दी।