खूँटी शीट पर इंडी गठबंधन के उम्मीदवार की घोषणा की अटकलें जारी, आखिर कौन करेगा भाजपा से खूँटी में मुकाबला

खूंटी ब्यूरो

खूँटी । इंडी गठबंधन की ओर से खूंटी सेट को लेकर अटकलें तेज है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार तेज है। इंडी गठबंधन की ओर से पहली लिस्ट में भी प्रत्याशी का नाम नहीं आ पाया। जबकि भाजपा अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने के क्रम में खूँटी सीट से नीलकंठ सिंह मुंडा को विधानसभा निर्वाचन का प्रत्याशी बनाया है। वहीं महागठबंधन खूँटी से अब तक उम्मीदवार तय नहीं कर पायी है। जो विगत 25 वर्षों से खूँटी सीट पर काबिज नीलकंठ सिंह मुंडा का मुकाबला करने के लिए इंडी गठबंधन किसको उतारेगी। वहीं खूँटी शीट से महागठबंधन से कई उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश किए हैं। जो विगत 25 वर्षों से भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा को परास्त करने के लिए महागठबंधन किस पर अपना दाँव खेलेगा। जो बाजार में चर्चा बना हुआ है। वहीं पिछले बार की बात करें तो महागठबंधन एक नए और राजनीति से अपरिचित उम्मीदवार को नीलकंठ सिंह मुंडा के विरुद्ध मुकाबला करने के लिए उतारा था। जिसे बुरी तरह हार का मुँह देखना पड़ा था। लेकिन विगत लोकसभा चुनाव में खूँटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन को अच्छी बढ़त मिली थी। और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार कालीचरण मुण्डा को खूँटी से लगभग 50 हजार मतों से बढ़त मिली थी। वहीं आसन्न विधानसभा निर्वाचन के लिए कितना मजबूत उम्मीदवार झामुमो उतारती है जो नीलकंठ सिंह मुंडा को कड़ी टक्कर दे सके। हालांकि इस बार नीलकंठ सिंह मुंडा को टक्कर देने के लिए झामुमो से अमर मुण्डा का नाम बाजार में चर्चा बना हुआ है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक झामुमो के द्वारा किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की जा सकी थी‌। पर, देखना यह है कि भाजपा का गढ़ को इस कड़ी मुकाबले के बीच इंडी गठबंधन दल ध्वस्त कर पाएगा या नहीं। और वो लोकसभा में 50 हजार मतों की बढ़त को पुनः ले पाएगा या नहीं इंडी गठबंधन पार्टी के कार्यकर्ताओं व उम्मीदवार पर ही निर्भर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *