गांधी जयंती के अवसर पर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से 26 बंदी हुए कारामुक्त


‘‘सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता’’ : जज विशाल श्रीवास्तव

ऽ जेल अदालत का सफल आयोजन
ऽ 24 मामलों को माननीय न्यायायल के समक्ष रखा गया था।

रांची : माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची द्वारा आज 02.10.2024 को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा होटवार, रांची में जेल अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अपर न्यायायुक्त, रांची श्री विशाल श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, श्री चंदन, श्री कमलेश बेहरा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची, एवं अन्य न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित थे । विभिन्न माननीय न्यायालयों में लंबित 24 वादों के निष्पादन के निमित बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार, रांची में संसीमित बंदियों का आवेदन जेल अदालत हेतु समर्पित किया गया था । 26 बंदी को जेल अदालत का लाभ देते हुए कारा से मुक्त किया गया ।
ज्ञातव्य हो कि इसके लिए रांची व्यवहार न्यायालय के माननीय न्यायायुक्त के नेतृत्व में न्यायिक पदाधिकारियों की कमिटी गठित की गई थी, जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री कमलेश बहरा एवं एलएडीसी के सदस्य प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिन्हा, विरेन्द्र प्रताप, एवं सौरभ पाण्डेय शामिल थे। जेल आदलत में निष्पादित होने वाले मुकदमों तथा बंदियों का चयन किया था जिसकी सूची तैयार करने में एलएडीसी के उपरोक्त सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही । न्यायिक दंडाधिकारियों द्वारा चयनित मुकदमों का आज सभी वादों को निष्पादन आज जेल अदालत में गांधी जयंती के अवसर पर बंदियों को उनके कारा बिताई गई अवधि का लाभ देते हुए मुक्त किया गया।
उक्त अवसर पर काराधीक्षक, कारापाल कारा लिपिक, कारा कर्मी बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार, राँची, एवं एलएडीसी के सदस्य तथा न्यायालयकर्मी तथा Python उपस्थित थें।
जेल अदालत -सह- विधिक जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि अपर न्यायायुक्त, रांची विशाल श्रीवास्तव ने बंदियों को गांधी जयंती के शुभ अवसर की बधाई दी एवं बंदियों के समस्या को सुना गया एवं तुरंत निराकरण हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची एवं उपस्थित कारा कर्मी के सदस्यों को निर्देशित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, श्री चंदन द्वारा मोटरगाडी दुर्धटना के संबंध में एवं न्यायिक दंडाधिकारी श्री अक्षत श्रीवास्तव द्वारा जेल अदालत के महत्व के संबंध में बंदियो को जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *