
झारखंड व केन्द्र सरकार सुंडी जाति को अनु जाति में शामिल करने को ले गंभीरता पूर्वक विचार करने की जरूरत : डॉ (प्रो) रामचंद्र पूर्व

समस्याओ का समाधान करने के लिए अंतिम व्यक्ति तक पहुँच बनानी होगी : धीरज साहू

अभय आर्या
रांची । रविवार को झारखण्ड प्रदेश शौंडिक संघ का स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। स्वागत भाषण प्रदेश महामंत्री उमेश साहु ने सभी को सम्मानित किया, प्रदेश कार्यक्रम संयोजक उदय साहु ने सिमडेगा, बंदगांव की मंडली द्वारा मांदर की थाप पर माथे मे घड़ा लिए आदिवासी परंपरा से रोड से मंच तक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो रामचंद्र पूर्वे पूर्व उपसभापति बिहार विधान परिषद पटना, विशिष्ठ अतिथि श्याम सुन्दर प्रसाद महामंत्री अखिल भारतीय शौंडिक संघ, शिव रतन गुप्ता अध्यक्ष छत्तीसगढ प्रदेश शौंडिक संघ, उदघाटन कर्ता धीरज प्रसाद साहु पूर्व सांसद, कुमुद प्रसाद साहु, अरूण गुप्ता संरक्षक द्वारा सभी के सामूहिक उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया।

मधुमिता साहु महिला उद्यमी की टीम की बच्चियों ने स्वागत नृत्य संगीत प्रस्तुत कर सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया। आकांक्षा स्वय सेवी संस्था द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया था। प्रेम कुमार भगत परफेक्ट डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा 187 लोगों का मुफ्त पेथलोजी जांच एवम डॉ भुवन डॉ सिद्धनाथ जैन, डॉ सुरूति जैन, डॉ जय पालक, डॉ तान्या रक्षित,एवम मुकेश कुमार पाण्डे स्वास्थ सलाहकार द्वारा सैकड़ो लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श दिया गया ।

9 लोगों के विभिन्न छेत्र में सराहनीय योगदान देने पर उनको उत्कृष्ठ पुरस्कार शौंडिक रत्न देकर सम्मानित किया गया। उनमें महिला उद्यमी मधूमिता साहु, थल सेना में 40 वर्षो तक योगदान देने वाले हरेंद्र प्रसाद साहु बासारूली सिल्ली रांची,गौ पालक डेयरी उद्योग में राजेश साहु सरइकेला , स्वास्थ सेवा में प्रेम कुमार भगत पुरनानगर अड़की खुटी, बसंत प्रसाद साहु समाजसेवा, अरगोड़ा रांची, हेमन्त कुमार साहु छ नृत्य उस्ताद,खरसावां,चक्रवर्ती साहु सामाजिक कार्य,रांची।

सभी जिला अध्यक्षों ने बारी बारी से संबोधित किया। सनत मंडल ने सुंडी जाति की मांग को लेकर एक सभी को एक मंच पर आने की मांग रखी। रंजन कुमार ने कहा कि दिल्ली में अन्य प्रदेशों से आए समाज के लोगों को असुविधा होती है तो दिल्ली प्रदेश सुंडी समाज हर एक को मदद करेगी। रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश सुंडी समाज अध्यक्ष शिव रतन गुप्ता ने रायपुर में सुंडी समाज का भव्य राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की जिस पर अखिल भारतीय शौंडिक संघ के महामंत्री शयाम सुन्दर प्रसाद ने छत्तीसगढ़ मे अगला राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित की मेजबानी पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि तैयारी पर हम सभी का साकारात्मक समर्थन मिलेगा। श्याम सुंदर प्रसाद ने झारखंड के इच्छुक छात्र छात्राओं को पटना में पड़ने के लिए निशुल्क ठहरने की घोषणा किया। प्रो राम चन्द्र पूर्वे पूर्व उप सभापति बिहार विधान परिषद ने सुंडी समाज की उत्पत्ति से लेकर अभी तक की बात को कहते हुए झारखंड सरकार से सुंडी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने में पहल करने को कहा और केन्द्र सरकार को भी गंभीरता पूर्वक इस विषय पर विचार करने की बात कही।
पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहु ने गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनके समस्याओं के समाधान करने पर बल दिया और कहा कि झारखंड के हर गांव में संघ को समाज के लोगो की समस्याओ का समाधान करने के लिए अंतिम व्यक्ति तक पहुँच बनानी होगी , तभी सही मायने में सूड़ी समाज का विकास हो पाएगा ।
पिछले दिनों एक्सिडेंड में घायल हुए बंसिया गांव के अजीत कुमार साहु को झारखण्ड प्रदेश शौंडिक संघ के कार्यक्रम प्रभारी उदय साहु के तरफ से बेहतर चिकित्सा के लिए 11 हजार का आर्थिक सहयोग राशि प्रदान किया गया ।
धन्यबाद ज्ञापन बिद्दाधर प्रसाद ने किया । आज के कार्यक्रम की सफलता के लिए दिन रात एक किए हुए तेज तर्रार कार्यक्रम प्रभारी उदय साहू की प्रशंसा की गई व शुभकामनाएं दी गई ।