सोनाहातू। थाना क्षेत्र के सोनाहातू गांव निवासी सुरेश अहीर 45 वर्षीय बिजली के तार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना आज दोपहर करीब दिन के 1:30 बजे की है।
ग्रामीणों का कहना है कि सुरेश अहीर अपने पत्नी और बेटा के साथ खेत में काम कर रहा था। उन्होंने पत्नी और बेटे को नास्ता करने जाने की बात बोलकर खेत से निकला और अचानक 11 हजार केवीए के तार वाले बिजली के खंभे मे चढ़ गया। पोल में चढ़ते ही बिजली के तार की चपेट में आ गया और वहीं बिजली के झटके से जमीन पर गिर पड़ा। जब उनके परिवार के सदस्य ने देखा तो हल्ला किया तभी अगल बगल के खेत काम कर रहे किसान दौड़कर आये और बिजली विभाग में फोन कर लाइन कटवाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों के अनुसार सुरेश अहीर नशे की हालत में था। इधर घटना की सुचना मिलते ही सोनाहातू थाना प्रभारी चंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मौके पर मुखिया विकास सिंह मुंडा और जामुदाग पंचायत समिति सदस्य रूपकुमार साव घटनास्थल पहुँचे और उनके परिवार को ढांढस बंधाया।