पाकुड़ जिला ऑटो-ई-रिक्शा ऑनर्स/ चालक एसोसिएशन के विशेष मांग पर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा रेलवे ऑटो स्टैंड परिसर में एक कैंप का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :- सुमन कुमार दत्ता/बिहान भारत डिजिटल

पाकुड़ -पाकुड़ जिला ऑटो-ई-रिक्शा ऑनर्स/ चालक एसोसिएशन के विशेष मांग पर जिला परिवहन पदाधिकारी पाकुड़ मिथिलेश कुमार चौधरी द्वारा आज रेलवे ऑटो स्टैंड परिसर में एक कैंप का आयोजन किया गया।इस कैंप में पाकुड़ ऑटो ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन व चालकों का नया लाइसेंस बनाने और सुधार करने के लिए यह विशेष कैंप जिला परिवहन का कार्यालय द्वारा लगाया गया था। कैंप में जिला पथ सुरक्षा पदाधिकारी रितेश कुमार मोटर यान निरीक्षक कार्यालय से सूरज कुमार,अमित कुमार, अजहद अंसारी आदि मौजूद थे।
इस कैंप में पाकुड़ के अलावे हिरणपुर,महेशपुर,लिट्टीपाड़ा के अन्य स्थानों के भी ऑटो ई रिक्शा चालकों ऑनर्स इस कैंप में पहुंचे।रितेश कुमार ने सभी चालकों एवं ऑनर लाइसेंस रजिस्ट्रेशन व अन्य जानकारी के साथ ड्रेस कोड की जानकारी दी।परंतु लाईसेंस एवं ऑटो ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन हेतु कागजात की कमी होने के कारण कोई कार्य नहीं हो पाया।वही संगठन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने बताया कि जिले में ऐसे अनेक ऑटो ई रिक्शा के शोरूम है।जों और अपने खरीदारों को कागज संपूर्ण कर के नहीं दे रहे हैं और रजिस्ट्रेशन के लिए मोटी रकम मांगते हैं।ऐसे शोरूम को चिंहित कर उसके खिलाफ संगठन उपायुक्त सहित परिवहन सचिव,परिवहन आयुक्त इत्यादि को शिकायत करेगी। एसोसिएशन के सचिव अनिकेत गोस्वामी ने बताया परिवहन कार्यालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देश आलोक में काम हो रहा है। सभी चालक अपने-अपने ड्रेस कोड के अनुसार वर्दी तैयार कर रहे हैं। निर्धारित तिथि से अपनी ड्रेस में दिखेंगे ऑटो ई रिक्शा चालक।
आज के कैंप में जिला के सभी प्रखंडों से चालक एवं मलिक सहित मोनी कुमार सिंह,शब्बीर हुसैन, सुशील साहा ,सादेकुल शेख ,हसीबुल शेख, राहुल रजक, शुभंकर सरकार, बलराम हरिजन ,महावीर सरकार ,मोनु भगत, मनोज मंडल, छोटू भगत ,दिलवर हुसैन, कालू शेख ,मोहम्मद अलीम शेख सहित दर्जनों चालकगण मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *