जुस्को सेवानिवृत मित्र मंडली ने मनाया वार्षिक मिलन सह मैत्री मिलन समारोह

जमशेदपुर: जुस्को (टाउन इलेक्ट्रिकल) सेवानिवृत मित्र मंडली के द्वारा प्रकृति की गोद एवं दो नदियों के संगम स्थल दोमुहानी स्थित एटमॉस्फेयर में वार्षिक मिलन सह मैत्री मिलन खुशनुमे माहौल में मनाया गया. मित्र मंडली ने इसके माध्यम से जिस प्रकार सेवा काल में एकरूपता और एकजुटता के साथ कंपनी में भागीदारी निभाया ठीक उसी लीक पर सेवानिवृत्ति के बाद भी पिछले 4 बर्षों से एकजुट रहने का संकल्प दोहरा रहा है ताकि एक दूसरे के प्रति समर्पण और आपसी प्रेम व स्नेह की झलक मिलती रहे.

महज एक संयोग है कि आज मंडली के एक सदस्य दिनेश्वर सिंह जी के जन्मदिन को भी इसी कार्यक्रम के दौरान केक काटकर सेलिब्रेट किया गया.

कार्यक्रम के दौरान यूके पांडे, एस बी पाठक, आर एन शर्मा, बालेश्वर प्रसाद, आर के पोद्दार, श्रीकांत देव, एन एम चौधरी, डी सिंह, अनिल कु सिन्हा, ए के सिंह, यूके बॉस, वाई प्रसाद, आर एन बीउरा, एसके शर्मा, आर सी पी यादव, एके मिश्रा, रामअयोध्या, बीपी शर्मा, एचपी सिंह, पंडित पांडे, अमिताभ जी, महिंदर सिंह व अन्य शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *