रांची। फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और महासचिव रोहित अग्रवाल रविवार को स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिक पहुंचे। सोमवार से दावोस में आयोजित होने वाली वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 की बैठक को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ज्यूरिक पहुंचने पर झारखण्ड चेंबर के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से भेंट हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आत्मीयता के साथ प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव अविनाश कुमार भी उपस्थित थे।
मौके पर चेंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम जैसे विश्वस्तरीय मंच पर झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करना हमारे लिए गौरव की बात है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य निवेश, उद्योग और रोजगार के नए अवसरों की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। यह सहभागिता झारखंड के समग्र विकास को नई गति देगी। चेंबर महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि झारखण्ड चेंबर राज्य सरकार के साथ मिलकर निवेशकों को झारखण्ड की असीम संभावनाओं से अवगत कराएगा। यह पहल राज्य को अंतरराष्ट्रीय निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य के रूप में स्थापित करेगी।
उक्त जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष राम बांगड़ ने कहा कि दावोस जैसे वैश्विक मंच पर झारखण्ड चेम्बर की सहभागिता राज्य के लिए गर्व का विषय है। यह अवसर न केवल झारखण्ड की औद्योगिक, निवेश और व्यापारिक संभावनाओं को अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत करेगा, बल्कि राज्य को वैश्विक पटल पर सशक्त रूप से स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। चेंबर इस अवसर पर राज्य सरकार, विशेषकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रयासों की सराहना करता है, जिनके मार्गदर्शन में झारखण्ड को वैश्विक निवेश मानचित्र पर नई पहचान मिल रही है।

