रांची : श्री राम कथा का आयोजन 20 अप्रैल से 29 अप्रैल को हाई टेंशन दुर्गा मन्दिर, चुटिया मे भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा । जिसमें मुख्य रुप से लक्ष्मी कुबेर यज्ञ, आयुर्वेद शिविर का भी आयोजन होगा । इस राम कथा में मुख्य कथा वाचक श्री श्री 1008 महात्मा मंडलेशवर ब्राह्मयांड स्वामी पुरी महराज होंगे। इस संबंध मे मंगलवार को श्री राम कथा के भव्य आयोजन की सफलता हेतु महात्मा साई संजीवनी सेवा की ओर से हाईटेंशन दुर्गा मंदिर में समीर सिंह की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक मे राम कथा के भव्य आयोजन की सफलता हेतु नई कमिटि का गठन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और नई कमिटि गठित कि गयी। जिसमे मुख्य रुप से सर्वसम्मति से संयोजक ब्रजेश कुमार, संरक्षक-मदन सिंह, कैलाश केशरी, अशवनी शर्मा अध्यक्ष-समीर सिंह मिडिया प्रभारी- विजय शंकर नायक कार्यकारी अध्यक्ष ममता देवी, उमेश कुमार राय,शिव कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष-विनय कुमार दुबे(पहलवान) पिंकी सिंह, रुक्मणी देवी,अमर कुमार शास्त्री, कामता यादव सचिव- कुमार सावन सहसचिव- संजय सिन्हा, अजय कुमार, श्याम किशोर सिंह, श्याम पाण्डेय, प्रमोद ठाकुर, लव कुश यादव, विजेन्द्र शर्मा कोषाध्यक्ष- सत्यम कुमार दत्ता सह कोषाध्यक्ष- चन्द्र देव ठाकुर लेखापाल- अमर वर्मा, शिवानी सिंह सह लेखापाल – हर्षित कुमार , सुगम कुमार , सदस्यता- बिट्टू प्रसाद बनाये गये है । धन्यवाद ज्ञापन इस कार्यक्रम के संयोजक ब्रजेश कुमार ने किया । उपरोक्त जानकारी श्री राम कथा आयोजन कार्यक्रम के मिडिया प्रभारी विजय शंकर नायक ने दिया ।
