
खूँटी । मुरहू थाना क्षेत्र के बिचना गाँव स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बिचना शाखा में हुई लाखों रुपए की चोरी की घटना सात दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस पता नहीं लगा पायी है। जो कि बीते 17 नवम्बर रविवार की रात की घटना थी। जहाँ से चोरों ने बैंक के एटीएम काटकर 12 लाख 21 हजार रुपए ले उड़े थे। जिसपर आज तक किसी प्रकार की कोई सुराग का पता नहीं चल पाया है। वहीं चोर गायब हो गये जिसका सीसीटीवी कैमरे में आने के बाद भी पुलिस पता लगाने में नाकाम रही है।
