बोकारो : शहर के हर्ट कहे जाने वाले सेक्टर 4 के एलआईसी मोड पर चार युवकों ने मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में पहले युवक पर अज्ञात लोगों ने लाठी पत्थर से जमकर पिटाई की इसके बाद चाकू से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. देखते देखते सैकड़ो की संख्या में लोगों का भीड़ लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर सेक्टर 4 थाना की पुलिस तुरंत पहुंचे गई. थाना को देखते ही अज्ञात लोग जो लाठी डंडे व चाकू से मार कर रहे थे वह फरार हो गए. जख्मी व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पुलिस ने बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बताते चले की शाम के वक्त करीब 6:15 के बीच की घटना है, जब सिटी सेंटर मे सैकड़ो लोग जमा थे, उसी वक्त हमलावरो ने युवक पर हमला कर दिया. घटना का कारण स्पष्ट नही हो सका है, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया है.पुलिस ने मौके से दो बाइक भी बरामद किया है तथा आसपास मे लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंगालने का काम शुरू किया है. उसी के सहारे हमलावरो तक पहुँचने की कोशिश शुरू कर दी है.