चैनपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गुमला चैनपुर से सुंदरम कुमार की रिपोर्ट

चैनपुर: चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बरवे नगर पंचायत भवन प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा के द्वारा योग किया गया। जिसमें बरवे नगर पंचायत काफी संख्या में आए ग्रामीण योग्य अभ्यास किया।उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति हर दिन योग करते है, वे कभी बीमार नहीं होते है उन्होंने कहा यदि हम सभी 21 जून को ही नही बल्कि रोज दिन योग करेंगे तो हम सभी कभी नही बीमार होंगे।यदि हम बीमार नहीं होंगे। जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी योगाभ्यास किया। चैनपुर प्रखंड के मनोरमा सरस्वती शिशु मंदिर में योगाचार्य बाबूलाल कुमार ने सभी को योगाभ्यास कराया और कहा की नियमित योग करने से लोगों का शारीरिक के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है योग करने से शरीर हमेशा निरोग रहता है, साथ मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। हमें जरूरत है कि हम योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें जिससे हम स्वस्थ रह सके।चैनपुर थाना प्रांगण में थाना में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महोदया चैनपुर की उपस्थिति में योग किया गया एवं योग के फायदे के बारे में बताया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से मनोहर बड़ाइक, संतोष केशरी,अमित पाण्डेय, विक्की साहु,दीपक साहु,अशोक सिंह,कौशल केशरी,नंदा केशरी, बुधराम नायक सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *