कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत हो–बालकांड से खैरपाल तक सड़क चौड़ीकरण का विधायक निरल पूर्ति ने किया शिलान्यास
कुमारडुंगी। झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना से महिलाओं को बड़ा तोहफा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा दिया गया है। इसमें सभी महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा। यह बातें कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत हो बालकांड से खैरपाल तक सड़क चौड़ीकरण का शिलान्यास करते हुए मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति ने कहा। विधायक ने कहा कि आज पूरे देश में झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की चर्चा हो रही है। जिसमें राज्य की सभी महिलाओं को सम्मान देने के लिए प्रत्येक महीना₹1000 की राशि उनके बैंक खाता में भेजी जाएगी। जिससे वह अपने जरूरत को पूरा कर सके। साल में ₹12000 महिलाओं को मिलेगा, यह झारखंड सरकार के महिलाओं के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करता है। इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे भाजपा और आजसु पार्टी के द्वारा कुछ समय तक भ्रम फैलाने का काम किया गया था। टेक्निकल कारण से एक-दो दिन ऑनलाइन आवेदन में कुछ परेशानी हो रही थी। इसको लेकर विपक्षी पार्टी सवाल उठने लगे थे। लेकिन युवा मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन आवेदन लेकर विपक्ष के मुंह को बंद कर दिया है। राज्य में जिस प्रकार विकास कार्य हो रहा है, उससे विपक्ष के लोग घबराए हुए हैं। लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी वर्ग जाति, धर्म, गरीब वंचित लोगों को लेकर झारखंड का सर्वांगीण विकास कार्य कर रहे हैं इसी के तहत सड़क, पुल, पुलिया, नाली, रोड, तालाब , चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है। जिससे राज्य विकास की नहीं परिभाषा लिख सके। मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि गांव-गांव में पहुंचकर मंईया योजना के लाभुकों का नाम आवेदन में दर्ज कराए , जिससे उन्हें समय के साथ सरकार की लाभ का योजना का लाभ मिल सके । इस मौके पर जिला परिषद सदस्य शशि भूषण पिंगुआ, उप प्रमुख बुधराम हेंब्रम, मुखिया चंद्र मोहन सिंकू, दिनेश महतो, विभूति भूषण गोप , गुलेश बेहरा , सिकंदर गोप , विद्याधर दोराई, संजय गागराई, महेश दास, विमल देवगम समेत मित अन्य उपस्थित थे।