FamilyVoting : मतदान के बाद स्याही लगी उंगली वाली समूह सेल्फी सोशल मीडिया में करें पोस्ट
रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने छठे चरण से संबंधित लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील की है कि वे उत्सव की भांति अपने परिजनों के साथ कल मतदान केंद्र जायें, इस मुहिम को उन्होंने फैमिली वोटिंग का नाम देते हुये सभी से अनुरोध किया कि 25 मई को मतदान वाले जिलों में सोशल मीडिया अभियान #FamilyVoting के तहत सभी मतदाता अपनी-अपनी समूह सेल्फी उक्त हैशटैग के साथ अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। उन्होंने कहा कि उक्त हैशटैग भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहले ही सुझाया गया था। उसी आलोक में राज्य भर के शहरी क्षेत्रों में ‘परिवार सहित मतदान’ अर्थात ‘फैमिली वोटिंग’ की जागरूकता को लेकर यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह हम सभी लोग विभिन्न पर्व त्योहारों में पूरे परिवार के साथ बाहर घूमने जाते हैं, उसी प्रकार से मतदान के दिन हम अपने परिजनों के साथ बूथ तक जरूर पहुंचें। परिवार के जो अवयस्क सदस्य अभी मतदाता नहीं बने हैं वे कम से कम अपने बड़े बुजुर्गों के साथ मतदान केंद्र जाकर बूथ के बाहर से ही लोकतंत्र के महापर्व को देखेंगे तो उनके अंदर एक नई भावना जागृत होगी। चूंकि वे भविष्य के मतदाता हैं इसलिए उनमें भी मतदान करने की स्वाभाविक प्रवृत्ति जागृत होगी।