खूँटी । खूँटी जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र में हो रहे बालू की अवैध कालाबाजारी जारी है। जिसमें बालू तस्करी करके ले जा रहे तीन हाईवा को जरिया गढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर पंचायत से आक्रोषित ग्रामीणों ने पकड़कर थाना को सुपुर्द किया है। घटना जरिया गढ़ रेलवे स्टेशन मुरुचकेल पुल के पास देर रात को रातजग्गी किया किया और बालू लदे तीन हाईवा को पकड़ा है। फिर पुलिस को जानकारी दी। तब तक मनबढ़े तस्करों हाईवा मालिकों ने पुलिस के सामने ग्रामीणों के साथ बगझग पर उतर गये। लेकिन मामला तूल पकड़ने लगा फिर आज सुबह पौ फटते ही मामले पर पुलिस को संज्ञान लेना पड़ा और तीनों हाईवा को पुलिस थाना ले गयी है। जिसपर कार्रवाई किया जाएगा। बता दें कि पिछले थाना प्रभारी बालू के अवैध तस्करी मामले में ही एसपी ने थाना से ट्रांसफर किया था। और तपकरा थाना प्रभारी को जरियागढ़ थाना प्रभारी बनाया है। वहीं तीन दिन पूर्व रथ यात्रा के दिन थाना से रिलीज किया गया हाईवा द्वारा दो लोगों को कुचल दिया गया था। जिससे दोनों जनजातीय लड़कों को कुचलने से मौत हो गयी थी। लेकिन माफियाओं का बढ़ते मनोबल को देख ग्रामीण आक्रोशित हैं। प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठ गयी है। जिसके कारण बालू लदा हाईवा जरिया गढ़ थाना गेट के सामने से पार होता है। जिसके कारण बीती रात ग्रामीणों ने बालू लदे तीन हाईवा को पुलिस को सौंपा। इन हाईवा वाहनों में जेएच-01 एफपी 4010, जेएच 01सीजे 8899 और जेएच-01 डीएल 0302 है। हालांकि और अन्य वाहन भागने में सफल रहे। जिन गाड़ियों का पीछा करते हुए कार स्कार्पियो और कई वाहनों में अलग अलग नम्बर के वाहन में तस्कर उक्त स्थल पर पहुँच गये थे। जहाँ प्रशासन भी था लेकिन प्रशासन के बावजूद एक वाहन भागने में सफल रहा।
समाजसेवी कुलन पतरस आईद ने बताया कि बालू का अवध कारोबार बकसपुर से बदस्तूर जारी है। इससे आक्रोशित ग्रामीण रात को चलते हाईवाओं को रोक दिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इसके पहले जब बालू लदे हाईवा को पकड़ा गया तब हाईवा मालिक तस्करों ने ग्रामीणों से उलझ गए और कई तरह के आरोप लगाए लेकिन सब बेकार निकल और फिर माफियाओं ने वही चालकों को बुलाकर हाईवा स्टार्ट कराकर थाना ले गयी। जहाँ हाईवा मालिक चालक सभी पुलिस के समक्ष थे। ग्रामीणों ने बताया कि जब बालू लदे हाईवा को रोक रहे थे तब सड़क पर रहे ग्रामीणों को रौंदने का प्रयास किया गया।