खूँटी । शहर के में बिजली समस्या के कारण शहर के बीच शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को अंधेरे में उपचार करने को चिकित्सक मजबूर हैं। वहीं अस्पताल में चिकित्सक, रक्त जाँच करने वाली स्वास्थ्यकर्मी व नर्स सभी अंधेरे के कारण मोबाईल का लाईट जलाकर कार्य करते हैं। वहीं अस्पताल में काफी भीड़ भाड़ होने से लोगों को भी दिक्कत होती है। गर्भवती मरीजों को एएनसी जाँच कराने आयी सहिया अफसाना खातून ने बताया कि अस्पताल में लाईट नहीं रहने की वजह से काफी समस्या हो रही है। बिजली अस्पताल में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ होने से समस्या नहीं होती। अर्बन पीएचसी में इन्वर्टर बैटरी चोरी हुए लगभग एक माह होने को चला है। वहीं उक्त अस्पताल में रौशनी और दवा रखने वाला फ्रिज के लिए और कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं किया गया है। जब बिजली रहती है तभी रौशनी रहता है और बिजली नहीं रहने पर कमरा में अंधेरा हो जाता है। ऐसे में मोबाईल का लाईट ही चिकित्सा सेवा प्रदान करने का एकमात्र उपाय रह जाता है। जिसके सहारे रक्त जाँच, इंजेक्शन देना व जाँच करने का काम होता है। और भीड़भाड़ हो जाने पर तो दरवाजे खिड़की की ओर से आ रही रौशनी भी कम पड़ जाती है। वहीं लाईट की समुचित व्यवस्था के अभाव में सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।