पाकुड़ (हिरणपुर) : यूपी क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार देर शाम हिरणपुर पहुंची. इस दौरान यूपी में बीते करीब बीस दिन पहले इनकम टैक्स ऑफिसर के घर में हुई चोरी मामले में जांच करने पहुंची थी. टीम के सदस्यों ने हिरणपुर पुलिस की मदद से हिरणपुर बाजार के कुछ ज्वेलरी दुकानों में छापेमारी की. सूत्र की माने तो छापेमारी टीम को ज्वेलरी दुकान से चोरी के सोना बरामद किया है. टीम के सदस्य ने बताया कि यूपी के केंट थाना अंतर्गत इनकम टैक्स ऑफिसर के घर से चोरी की वारदात हुई थी. इस मामले में यूपी क्राइम ब्रांच टीम ने चोरी में शामिल एक आरोपी को यूपी से ही गिरफ्तार किया है. इसके निशानदेही पर पुलिस ने न केबल हिरणपुर बल्कि कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर रही है. बताया जा गिरफ्तार आरोपी का ससुराल ढोरिया गोपालपुर में है.हालांकि टीम के सदस्यों ने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.
