निर्माणाधीन भवन में अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने एक को किया घायल, हवाई फायरिंग करते भागे

ऋषिकेश जी का नाम लेकर जान से मारने,व काम नही करने की दी हिदायत

खलारी: खलारी थाना क्षेत्र के बीओसी कॉलोनी में अज्ञात अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन साइड में घटना का अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार एनके एरिया अंतर्गत आउटसोर्सिंग कंपनी जॉय माइनिंग कंपनी के द्वारा बीओसी कॉलोनी में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है।सोमवार की रात लगभग आठ बजे अज्ञात हथियारबंद दो नकाबपोश अपराधी कंस्ट्रक्शन में लगे मजदूरों से पूछताछ करते हुए भवन निर्माण के संवेदक की पूछताछ करने लगे। मजदूरों से पूछताछ करने के बाद संवेदक के साइड घर गए।अपराधियों ने नाम पूछते हुए बाहर निकलने लिए कहा,जैसे ही निर्माण कार्य कर रही कंपनी एमएसडी के व्यक्ति अमानतुल्लाह निकला उसी समय उसके मुंह पर हथियार घुसा दिया। अथवा दूसरा हथियार व्यक्ति के पेट में तान दिया। पूछताछ करते हुए अपराधियो ने हथियार के बट से माथा में वॉर कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। अपराधियों ने काम करने से पहले ऋषिकेश जी का नाम लेकर धमकी दिया,व काम नही करने की हिदायत दिया गया। उसके बाद अपराधियों ने दो हवाई फायरिंग करते हुए चलते बने। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। डरे सहमे मजदूरों ने पुलिस को रात्रि 10: 30 बजे जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल में रात्रि 11 बजे पहुँचकर अपराधियों द्वारा हवाई फायरिंग के खोखा को बरामद किया। जिसके बाद पुलिस अपराधियो के धर पकड़ में लगे हुए है।

सोमवार की रात निर्माणधीन साइड पर घटना का अंजाम दिया गया। जिसमें ऋषिकेश जी का नाम सामने आ रहा है। हालांकि अब तक ऋषिकेश जी कोई गिरोह या टीएसपीसी उग्रवादी का जिम्मा नही लिया गया है। बताया जाता है कि ऋषिकेश जी के नाम पर पूरे कोयलांचल में ऋषिकेश जी यानी टीएसपीसी उग्रवादियों का नाम सामने आता है। इससे पहले भी कंस्ट्रक्शन साइड के साइड इंचार्ज को ऋषिकेश जी के नाम पर धमकी बीते 10 दिन पहले मिल चुकी थी। हाल ही में टीएसपीसी ने प्रेस रिलीज कर पद और संवेदकों व कोल व्यवसायियों को चेताया था।इस संबध में पुलिस का कहना है कि अभी तक कंपनी का कोई भी व्यक्ति कोई कंप्लेन नही दिया है। कंपनी के व्यक्तियों को पुनः बुलाया जाएगा। लेकिन पुलिस की करवाई अपराधियों के खिलाफ जारी है। मौके से एक हवाई फायरिंग किया गया गोली का खोखा बरामद हुआ है। जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *