देसी कट्टा के साथ रिल बनाने वाले दो युवक गिरफ्तार

तालझारी/साहिबगंज: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह को 27 अगस्त 2025 को सूचना मिली कि ग्राम छोटीभगीयामारी नया टोला थाना तालझारी के दो युवक अवैध हथियार (देसी कट्टा) के साथ वीडियो बनाकर उसे व्हाट्सएप्प पर वायरल कर रहे हैं।सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी और तुरंत कार्रवाई हेतु एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के दौरान दोनों युवकों को उनके घर एवं संभावित ठिकानों से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया। साथ ही उनके पास से एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।इस संबंध में तालझारी थाना कांड संख्या 143/25 दिनांक 27.08.2025 दर्ज किया गया है। मामला धारा 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।आज दिनांक 28 अगस्त 2025 को गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।गिरफ्तार युवक विनोद कुमार गोलू कुमार (दोनों ग्राम छोटीभगीयामारी, थाना तालझारी, जिला साहिबगंज)जप्ती एक पीस देसी कट्टा एक पीस एंड्रॉइड मोबाइल फोन छापामारी दल में शामिल अधिकारी-कर्मी नितेश कुमार पांडेय (थाना प्रभारी, तालझारी)संजीव मिश्रा बाधाराम माडी तालझारी थाना सशस्त्र बल एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *