बोकारो : जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लुगू पहाड़ के काशीटांड़ जंगल में बुधवार की सुबह पुलिस और भाकपा माओवादी नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की विशेष कोबरा-209 बटालियन का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसे एयरलिफ्ट कर रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मुख्यालय को गुप्त सूचना मिली थी कि लुगू पहाड़ की तलहटी में नक्सलियों की संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही हैं। सूचना मिलते ही बोकारो पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान बुधवार तड़के नक्सलियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए घेराबंदी की और फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया।
मुठभेड़ के दौरान कुख्यात हार्डकोर नक्सली कुंवर मांझी के मारे जाने की सूचना है, जिस पर सरकार द्वारा 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। कुंवर मांझी झारखंड-बिहार सीमा पर माओवादी संगठन की गतिविधियों का प्रमुख संचालक था और कई हिंसक घटनाओं में वांछित था। वह पिछले कई वर्षों से सुरक्षा बलों के लिए सिरदर्द बना हुआ था। हालांकि, पुलिस द्वारा अभी तक उसके मारे जाने की औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने मुठभेड़ स्थल से अत्याधुनिक हथियार, विस्फोटक सामग्री, नक्सली दस्तावेज और अन्य साजो-सामान भी बरामद किए हैं। साथ ही, मारे गए दोनों नक्सलियों की पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया जारी है। इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन और नक्सली घेराबंदी का अभियान अब भी जारी है।
घायल कोबरा जवान की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। घायल जवान को तत्काल हेलीकॉप्टर के माध्यम से रांची भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और किसी भी संभावित नक्सली हमले को रोकने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
यह वही लुगू पहाड़ क्षेत्र है, जहां इसी वर्ष अप्रैल महीने में एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित आठ माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया था। इसके बावजूद नक्सली गतिविधियां इस इलाके में पूरी तरह थमी नहीं हैं। बुधवार की मुठभेड़ इस बात का संकेत है कि माओवादी संगठन झारखंड में अब भी अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश में लगे हुए हैं।
बोकारो पुलिस अधीक्षक और ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों को गोली लगने की संभावना है। पूरे इलाके को कॉम्बिंग ऑपरेशन के तहत खंगाला जा रहा है और स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राज्य में नक्सलवाद के खात्मे तक ऑपरेशन लगातार चलता रहेगा और किसी भी हाल में माओवादी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लुगू पहाड़ क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ को राज्य पुलिस की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, खासकर यदि कुंवर मांझी के मारे जाने की पुष्टि होती है। यह घटना झारखंड में माओवादी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और मुठभेड़ से जुड़ी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।