रांची। राजधानी रांची की तुपुदाना ओपी पुलिस ने पीएलएफआई के नाम पर 10 लाख की रंगदारी मांगने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में तैयब अंसारी पिता -स्वर्गीय शरुदीन अंसारी पता- भाट बोडेया, थाना -ठाकुरगांव तथा शमशेर अंसारी पिता-स्वर्गीय अमानत अली पता -हेसलपीडी, मस्जिद टोली थाना-ठाकुरगाव जिला- रांची शामिल हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेजा गया। आरोपियों ने अधिवक्ता ज्योति आनंद से पीएलएफआई के नाम पर दस लाख की रंगदारी मांग की थी। इस संबंध में अधिवक्ता ज्योति आनंद ने 17 मई को तुपुदाना ओपी में (कांड संख्या 167/24) दर्ज कराया था। ओपी प्रभारी दुलार महतो ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। दोनों पर पीएलएफआई के नाम पर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया गया था। दोनों पीएलएफआई के उग्रवादी हैं कि नहीं इसकी जांच की जा रही है।
