
साहिबगंज: जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार को परिवहन विभाग द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने किया। अभियान में रोड सेफ्टी विशेषज्ञ नीरज साहा, अनुज पारसर और राजहंस कुमार सहित अन्य अधिकारी भी शामिल रहे। जांच के दौरान ई-रिक्शा, ऑटो, टोटो और फोर व्हीलर समेत विभिन्न प्रकार के वाहनों की गहनता से जांच की गई। कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र, हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे अनिवार्य दस्तावेजों एवं सुरक्षा उपायों की विशेष जांच की गई।अभियान में नगर थाना प्रभारी शशि सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था के साथ अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करना और दुर्घटनाओं की रोकथाम करना है। जांच के दौरान कई वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया और उन्हें नियमों के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी भी दी गई।इसके साथ ही आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु भी प्रेरित किया गया। मिथिलेश कुमार चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे।
