डुमरी/गुमला: मझगांव पंचायत के एकम्बा में तीन पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यो का एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया |
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया श्रीमती ज्योति बहेर ने कहीं कि इस तरह का प्रशिक्षण होने से हम सभी मुखिया में वार्ड सदस्यों को काफी जानकारी मिल रहा है और इस प्रशिक्षण के बाद हम लोग पंचायत को सशक्त करेंगे तथा पंचायत को आदर्श बनाने के लिए पहल करेंगे |
नावाडीह पंचायत के मुखिया चेतन लाल मिंज ने प्रशिक्षण में पंचायत की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक बताए और वार्ड सदस्यों को पंचायत विकास की भागीदारी में सहयोग करने के लिए अपील की |
फिया फाउंडेशन के प्रशिक्षक ललन साहू ने बताया कि पंचायत सरकार का एक महत्वपूर्ण अंग है जहां पर सभी ग्राम वासी को पंचायत स्तर पर सरकार के सभी योजनाओ एवं सुविधा प्राप्त हो सकता है इसके लिए सभी वार्ड सदस्य और मुखिया मिलकर पंचायत को सक्रिय करें |
उपस्थित सभी सदस्यों ने ग्रुप वर्क के माध्यम से पंचायत की विज़निंग एक्सरसाइज किए , जिसमें आगामी तीन वर्षों में किए जाने वाले कार्यों को सूचीबद्ध किए तथा सभी लोगों ने एक स्वर में पंचायत को सक्रिय करने के लिए सहमत भी हुए |
प्रशिक्षण के समाप्ति सत्र में उदनी पंचायत के मुखिया डेविड मिंज ने इस तरह का प्रशिक्षण बार-बार आयोजन करने के लिए आग्रह किए ताकि अधिक से अधिक वार्ड सदस्य जागरुक एवं सशक्त हो सके |
प्रशिक्षण कार्य को सफल बनाने के लिए सभी वार्ड सदस्य, उप मुखिया एवं फिया फाउंडेशन सद्स्न्यो का महत्वपूर्ण योगदान रहा |