खूँटी के बिचना एसबीआई बैंक एटीएम तोड़कर चोरों ने किये लाखों रुपए की चोरी

खूँटी । शहर सहित जिलेभर में चोरी की घटना से लोग परेशान हैं कहीं बकरी मवेशी चोरी तो कहीं दूकानों में चोर चोरी की घटना को निर्भीकता पूर्वक अंजाम दे रहे हैं। जिसमें बीती शनिवार देर रात दो बजे के करीब मुरहू थाना क्षेत्र के बिचना चौक तोरपा रोड के एसबीआई बैंक का एटीएम तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए चोरी‌ कर ले उड़े। चोरों ने बीती रात एटीएम कमरे का ताला तोड़कर गैस कटर से एटीएम को काटा और उसमें रखे 12 लाख 21 हजार रुपए उड़ाए ले गये। बिचना बैंक के एटीएम पर धावा बोलने की ये दूसरी घटना है। जो कि दो वर्ष पहले भी एटीएम कमरे का ताला तोड़कर एटीएम को जला दिया था। वहीं एसबीआई के शाखा प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि एसबीआई बैंक का एटीएम सी.एम.एस. एजेंसी के द्वारा संचालित होता है। पैसा डालना व सबकुछ सीएमएस कम्पनी ही करता है। वहीं सुरक्षा के लिए दिन में गार्ड रहता है और रात में सीसीटीवी के द्वारा निगरानी किया जाता है। बैंक मैनेजर संदीप कुमार ने यह भी बताया कि रात को तीन चोरों द्वारा एटीएम रूम का ताला तोड़कर एटीएम को गैस कटर से कटकर चोरों ने 12 लाख 21 हजार रुपए ले गए जो सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस ने हमें इसकी जानकारी दी कि आपके बैंक में चोरी हो गया है तभी मैं यहां पर आया अभी पुलिस द्वारा जाँच किया जा रहा है।

बता दें कि खूँटी सिमडेगा रोड पर बिचना गाँव बस्ती से किनारे चौराहा होने के बावजूद शाम होते ही सुनसान हो जाता है। वहीं बैंक सुनसान जगह पर होने के कारण रात में चोरी की घटना आसान हो गया। वहीं चोरों ले लगभग 2 बजे रात को एटीएम का ताला तोड़ डाला फिर गैस कटर से एटीएम को भी तोड़ा और एटीएम में रखे पैसों को आसानी से गायब कर दिया। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। चोरी की घटना पुलिस को रात में ही चल गयी और फिर घटना की जानकारी बैंक मैनेजर को दी गयी। जहाँ सुबह पुलिस व बैंक मैनेजर मामले को सीसीटीवी से खंगाला। इस घटना के बाद पुलिस जाँच में जुट गयी है और पूछताछ की जा रही है।

खूँटी के मुरहू थाना क्षेत्र के खूँटी सिमडेगा रोड के बिचना स्थित एसबीआई बैंक एटीएम में बीती रात एटीएम का ताला तोड़कर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। जिसके लिए चोरों ने चोरी के लिए गैस कटर का उपयोग किया। जिससे पैसा निकालने के क्रम में गैस कटर से काटने के क्रम में जल गया है। लेकिन सारा पैसा सही सलामत निकालकर चोरों ने चोरी करके ले उड़े। लेकिन सारा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये। चोरों ने चेहरा छिपाने के लिए गमछी और शॉल का उपयोग कर रखा था। जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली तो रात को ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । लेकिन तब तक चोर घटना को अंजाम देकर भाग चुके थे। लेकिन पुलिस छानबीन कर रही है। जिसके लिए स्क्वायड डॉग टीम और एफएलसी टीम जांच में जुट गयी है। डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि चोरों ने गैस कटर से एटीएम को काटा और 12 लाख 21 हजार रुपए ले गये । इसमें सारे के सारे पैसे ले गये। कोई पैसा नहीं जला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ पहुंचे। जिसपर लगातार जांच किया जा रहा है। जाँच के लिए एफएलसी टीम और स्क्वायड डॉग टीम मंगाया गया है। जिसके लिए जाँच भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *