सुंदरम कुमार की रिपोर्ट
गुमला/ चैनपुर:–चैनपुर मुख्यालय में अब फिर से चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है पहले चोरों के द्वारा रात के अंधेरे में घर के सामने बंधे गाय बकरी की चोरी लगातार सुनने को मिल रही थी, लेकिन अब चोर घरों को निशाना बना रहे हैं ताजा मामला चैनपुर बजार टांड़ के सोहन चौक का है। जहां सोमवार की रात चोरों ने कुसुम कुजूर के घर की दिवाल तोड़ कर अंदर रखे 25000 नगद समेत दो नाक की दो कान का बाली एवं एक जोड़ी पायल की चोरी कर ली घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित कुसुम कुजूर ने बताया कि अत्यधिक गर्मी रहने के कारण वह 9.30 बजे घर बंद कर अपने सहेली के घर सोने चली गई थी, और जब सुबह मैंने देखा तो दिवाल टूटा हुआ है। और घर के अंदर रखे पैसे और जेवर गायब है। जिसके बाद इसकी सूचना चैनपुर थाना को दी गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी अजय यादव ए एस आई मदन शर्मा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए छानबीन में जुट गई है। वहीं पुलिस के द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया जा रहा है.