देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड के महापुर पंचायत अन्तर्गत घसको ग्राम में आदिम जनजाति (PVTG) समुदाय हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया, ताकि शत प्रतिशत ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष शिविर के आयोजन का मुख्य उदेश्य है कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से सुयोग्य लाभुकों को लाभान्वित करना। वहीं जिला प्रशासन का प्रयास रहता है कि कार्यक्रमों के माध्यम से आमजनमानस से सीधा संवाद करते हुए कैसे उनके पंचायत को बेहतर और समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य किया जा सके।
इसके अलावा उपायुक्त श्री विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि मुख्यमंत्री मईंयां सम्मान योजना के तहत 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की महिलाओं को हर महिने 1000 रूपये की राशि प्रदान की जा रही है। ऐसे में सभी से मेरा आग्रह होगा कि अभी तक जिन्होंने फॉर्म नहीं भरा है वो विशेष शिविर के माध्यम से फॉर्म जमा कर योजना का लाभ प्राप्त करें। आगे उपायुक्त ने सर्वजन पेंशन योजना के अलावा सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना एवं सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की जानकारियों से सभी को अवगत कराया। साथ ही उपायुक्त ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने पंचायत व समाज को बेहतर दिशा प्रदान करने में शिक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही उपायुक्त ने बच्चियों को सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ने के अलावा मुख्यमंत्री साईकिल वितरण योजना से शत प्रतिशत बच्चियों को लाभान्वित करने का निदेश दिया। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूह के दीदियों को 1.0 लाख का बैंक क्रेडिट प्रदान के अलावा फूलो झानों आर्शीवाद योजना के तहत 03 लाभुकों को आच्छादित किया गया। साथ ही सावित्री फूले योजना से 02 एवं पीभीटीजी राशन कार्डधारियों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया। आगे 52 स्कूली बच्चों के बीच साईकिल एवं स्कूली बच्चों के बीच कॉपी, कलम व बैग आदि का वितरण किया गया। साथ ही सर्वजन पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री मईंयां सम्मान योजना के तहत 03 लाभुकों स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। आगे 87 लाभुकों का बिजली माफी का प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही पशुपालन विभाग की ओर से 07 लाभुकों के बीच बत्तख का वितरण किया गया। वहीं कैम्प के माध्यम से ऑन द स्पॉट आधार संशोधन व नया पंजीकरण किया गया।
■ उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का किया निरीक्षण….
इसके अलावे उपायुक्त श्री विशार सागर ने विशेष शिविर के तहत विभागों यथा-कल्याण विभाग, जेएसएलपीएस, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, आपूर्ति, निर्वाचन, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा आदि द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सभी को अवगत कराया। साथ ही विशेष शिविर में लगाये स्टॉलों के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं की जानकारी का प्रचार प्रसार करते हुए ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सोनारायठाढ़ी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।