चैनपुर के फुलवारटोली गांव पंहुचा CRPF के सब इंस्पेक्टर का पार्थिव शरीर दी गई अंतिम सलामी माहौल हुआ गमगीन

सुंदरम कुमार की रिर्पोट

चैनपुर: चैनपुर प्रखंड के फुलवारटोली गांव निवासी CRPF 243 बटालियन के सब इंस्पेक्टर चोन्हस खलखो पिता स्वर्गीय क्लेमेंट खलखो का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव फुलवारटोली पंहुचा मामले की जानकारी देते हुए सी आर पी एफ के पदाधिकारियों ने बताया की CRPF 243 बटालियन के सब इंस्पेक्टर चोन्हस खलखो दिल्ली में पोस्टेड थे वे अपने बटालियन के साथ जालंधर से चुनाव संपन्न होने के बाद स्पेशल ट्रेन से वापस दिल्ली लौट रहे थे तभी प्रयागराज के निकट ट्रेन में ही उनका आकस्मिक निधन हो गया जिसके बाद बटालियन के द्वारा इसकी सूचना गुमला 218 बटालियन को दी गई जिसके बाद उन्हें पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ गांव लाया गया जहां पूरे रिती रिवाज के CRPF के जवानों के द्वारा उन्हें अंतिम सलामी दी गई जिसके बाद ईसाई धर्म के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया इधर पार्थिव शरीर के गांव पंहुचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई थी वहीं चैनपुर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे मौके पर मुख्य रूप से चैनपुर एस डी पी ओ अमिता लकड़ा,जिप सदस्य मेरी लकड़ा,उप प्रमुख प्रमोद खलखो चैनपुर सहायक कमांडेंट सर्वेश्वर सिंह, चैनपुर मुखिया शोभा देवी कातिंग मुखिया मधुरा मिंज सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *