बोकारो : समर कैंप में मस्ती करते बच्चे बोकारो प्रतिनिधि एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 4 में शुक्रवार को समर कोचिंग कैंप का समापन किया गया lइस समर कोचिंग कैंप में बच्चों ने फुटबॉल, बास्केटबॉल ,कराटे खेल समेत डांस म्यूजिक व हस्तकला कोचिंग कैंप में हिस्सा लिया lइस समर कोचिंग कैंप से कैंप में शामिल स्कूल के बच्चे काफी लाभान्वित हुएl समर कोचिंग कैंप के अंतिम दिन विभिन्न खेल समेत डांस म्यूजिक ग्रुप में बच्चों ने जमकर मस्ती कीl इस अवसर पर एमजीएम स्कूल का प्राचार्य फादर रेजी वर्गिस समेत स्कूल के शारीरिक शिक्षक राजीव कुमार राजेश्वर सिंह, मीनाक्षी कुमारी समेत अन्य शामिल रहेl