एसएसबी फोर्स वाहन ने दो विद्यार्थियों को कुचला, घटनास्थल पर ही हुई मौत

खूँटी । जिले के अड़की प्रखंड के जारंगा गाँव के गरीब परिवार का दो चिराग तब बुझ गया जब वृहस्पतिवार की शाम एसएसबी फोर्स वाहन की चपेट में आ गये। वहीं घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल सवार छात्र  व छात्रा दोनों का देहांत हो गया। यह घटना अड़की थाना क्षेत्र के जारंगा गाँव के जारंगा सरना के निकट खूँटी तमाड़ रोड पर घटी। जानकारी के अनुसार, सशस्त्र सीमा बल की बस एवं बाइक के आमने-सामने की टक्कर में घटनास्थल पर ही बाइक सवार एक छात्र और छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में मारे गए सोमवारी कुमारी पिता गुरुवा मुंडा उम्र 20 वर्ष अड़की एवं श्रीकांत लोहरा पिता सागु लोहरा उम्र 22 वर्ष जारंगा का रहने वाला था । मिली जानकारी के अनुसार सोमवारी कुमारी पी पी के कॉलेज बुंडू की छात्रा थी, जो एन सी सी की क्लास कर बुंडू से वापस अड़की अपने घर आ रही थी। तमाड़ से अड़की तक सवारी गाड़ी नहीं मिलने के कारण वह पैसेंजर ऑटो से सिंदरी बाजार तक पहुँची, उसी समय युवक श्रीकांत लोहरा अपने पैशन प्रो बाइक से सिंदरी बाजार से अपने गाँव जारंगा आ रहा था। जिससे लिफ्ट लेकर सोमवारी कुमारी बाइक में बैठ गई। जिसे उक्त युवक उसे छोड़ने अड़की जा रहा था। उस समय शाम के 6:00 बजे थे हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। बाइक सवार दोनों युवक युवती जरंगा पार कर जैसे ही आगे बढ़े जारंगा सारना के पास विपरीत दिशा से आ रहे सशस्त्र सीमा बल के बस ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार को रौंदते हुए बस गड्ढे में जा घुसी, जिससे तत्काल दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई। जिसमें मृतकों की पहचान श्रीकांत लोहरा और है के परिवार में उसके एक छोटे भाई और बूढ़ा पिता है जबकि सोमवारी कुमारी के पिता के अलावा परिवार में कोई नहीं है। दोनों ही परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। बताया जाता है कि उक्त बस जवानों को रिसीव करने तमाड़ की ओर जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण एवं पुलिस मौके पर पहुँची और पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई और शुक्रवार को दोनों के शव को अन्त्यपरिक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं जैसे ही शव घर पहुंँचा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *