खूँटी । शहर के राँची रोड पिपराटोली व गायत्री नगर स्थित दो दुकानों में अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें पहले पिपरा टोली स्थित एमआरएफ टायर की दुकान में तीन गोलियां चलाई गयी और फिर गायत्री नगर पर आकर हेलमेट पहने अपराधियों ने सिवा मोटर शॉ रुम में दो गोली चलायी। वहीं शिवा मोटर के सामने लगे शीशा टूटकर बिखर गया। और रांची रोड की ओर भाग निकला। हालांकि दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे जिसके कारण पहचान नहीं हो पाया लेकिन नारा वाकया शीशी टीवी में कैद हो गया। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गयी और पुलिस पदाधिकारियों में डीएसपी वरुण रजक व थाना प्रभारी घटनास्थल पर आकर जानकारी खंगाल रहे हैं। घटना की जानकारी देते हुए शिवा ऑटो शॉ रुम के मालिक शिवा ने बताया कि घटना 9.40 बजे की है। एक बाईक में हेलमेट पहने दो लोग आये और गोली चलाकर राँची रैड की ओर भाग गये। जो यह घटना शीशी टीवी में कैद हो गया। वहीं दो खोखा बरामद किया गया है। जिस घटना को लेकर थाना प्रभारी मोहन कुमार यादव और डीएसपी वरुण रजक घटनास्थल पर आकर जाँच करने में जुट गये हैं।