खूँटी । बाबा आम्रेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। इस अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है। जहाँ खेल खिलौने मनोरंजन के उपक्रम सहित काफी दुकानें लगती है। इस वर्ष शिवरात्रि महापर्व पूर्व धाम के सारे मंदिरों का रंग रोगन व साफ-सफाई पूरी कर ली गई है। महाशिवरात्रि की रात चकाचौंध वातावरण के लिए साज-सजा किया जा रहा है। धाम परिसर में लाइट से सजाया जा रहा है। साथ ही मंदिरों के द्वार और भोलेनाथ के गर्भगृह को ताजे फूलों से सजाया जा रहा है। इस बार भोलेनाथ के गर्भगृह में पूजा करने के लिए भक्तों की सुगमता हेतु व्यवस्था में फेर बदल किया गया है। जहां प्रवेश द्वार को सजा दिया गया है। वही कतारबद्ध प्रवेश कराने के लिए बैरिकेडिंग किया गया है। और इस बेरीकेटिंग के उपर शैड लगा दिया गया है। साथ ही सभी जगह पंख लगा दिया गया है ताकि किसी भक्त को धूप व गर्मी का अनुभव न हो सके। यही मात्र नहीं बल्कि किसी को शारीरिक कष्ट हो जाए बैठने के लिए जगह-जगह स्थान बना दिया गया है। तबीयत खराब हो जाने से विशेष द्वार के द्वारा उसे बाहर बाहर निकालने की व्यवस्था किया गया है। जिन भक्तों को भोलेनाथ कि गर्भ गृह तक जाने के लिए शीघ्र दर्शन करने की होने पर शीघ्र दर्शनम् का टिकट कटाकर विशेष द्वार से प्रवेश करने की व्यवस्था भी रखा गया है। बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति द्वारा इस बार विशेष व्यवस्था के साथ भक्तों को सुलभता प्रदान करने के लिए तत्पर है। वही जगह-जगह प्रबंध समिति के अधिकारी सदस्य और वॉलेंटियर सुबह से ही सेवारत रहेंगे। यह जानकारी बाबा आम्रेश्वर धाम के महामंत्री मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सुबह से ही प्रत्येक दिन की भांति बाबा भोलेनाथ के गर्भगृह समेत सारे मंदिरों के पट खुल जाएंगे। इसके अलावे चिल्ड्रन पार्क, तालाब में फाउंटेन का भी आनंद यहाँ आनेवाले श्रद्धालु भक्ति एवं बच्चे ले सकते हैं।
